वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा का निधन

देहरादून, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा का निधन हो गया है, इस दु:खद समाचार से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को लगभग चार बजे ऋषिकेश एम्स में उन्हें फिर से हृदयाघात हुआ, लेकिन इस बार डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।
वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा को दिल का दौरा पड़ने के बाद हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर 12 अप्रैल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। वह मासिक पत्रिका रीजनल रिपोर्टर के संपादक थे। वह पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 30 वर्षों से भी अधिक समय से जुड़े थे। असनोड़ा के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को अपार क्षति पहुंची है। अंतिम समय में अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी पुत्री गंगा असनोड़ा मौजूद थी। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनका पैतृक गांव गैरसैंण ले जाया जा रहा है।