देहरादून, अगले माह मार्च के महीने में अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी कार्य है तो उसे पहले हफ्ते में जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें, क्योंकि मार्च के महीने में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने चलते एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। इससे बचने के लिए बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार का काम आठ मार्च से पहले निपटा लें। हालांकि निजी बैंक के अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे।आठ मार्च को रविवार, नौ और 10 मार्च को होली की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। जबकि 11, 12 और 13 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा कर चुका है। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में आठ से 15 मार्च तक बैंक लगातार आठ दिन तक बंद रहेंगे। यूएफबीयू के जिला संयोजक राजकुमार सक्सेना ने बताया कि 11 मार्च से बैंककर्मियो की मांगों को लेकर सरकार ने रुख साफ न किया तो कर्मचारी तीन दिवसीय हड़ताल पर चले जाएंगे।
अगले माह आठ दिन बैंक रहेंगे बंद, हो सकती है कैश की किल्लत